केला ये दुबले-पतले लोगों को जरूर खाना चाहिए इसमें विटामिन प्रोटीन आयरन पोटैशियम फाइबर फॉलिक एसिड और दूसरे कई पोषक तत्व मौजूद होने की वजह से यह वजन बढ़ाने में बहुत कारगर साबित होता है अगर कुछ दिन लगातार दूध के साथ शेक बनाकर इसका सेवन कोई कर ले तो कुछ दिन में ही उसे अपने शरीर में अच्छा खासा फर्क नजर आएगा 

आलू, आलू का सेवन करके भी बड़ी आसानी से वजन बढ़ाया जा सकता है दरअसल इस में स्टार्च फाइबर विटामिन सी कंपलेक्स शुगर और कार्बोहाइड्रेट की मात्रा ज्यादा होने की वजह से वजन बढ़ाने में काफी फायदेमंद साबित होता है अगर रोजाना सुबह नाश्ते के Time दो मीडियम साइज के उबले हुए आलू का सेवन किया जाए तो इससे कुछ दिन में ही वजन बढ़ने लगता है 

अंडा का वजन बढ़ाने के लिए अंडे का सेवन करना भी बहुत अच्छा होता है इसमें विटामिन प्रोटीन फैट और कैलोरी भारी मात्रा में होता है इसके सेवन से मांसपेशियों और हड्डियां मजबूत होती हैं अगर आप तेजी से वजन बढ़ाना चाहते हैं तो हर रोज चार अंडे जरूर खाएं जो सुबह और शाम 

किशमिश वजन बढ़ाने के लिए किशमिश का सेवन करना भी बहुत ज्यादा करामत माना जाता है दरअसल किशमिश में कैलोरी की काफी मात्रा पाई जाती है जिससे वजन बढ़ाने में बहुत जल्दी मदद मिलती है अगर स्नैक्स के तौर पर रोजाना दोपहर 5 बजे के वक्त किशमिश को भूने हुए चने के साथ खाया जाए तो इससे वजन तेजी से बढ़ने लगता है 

किशमिश वजन बढ़ाने के लिए किशमिश का सेवन करना भी बहुत ज्यादा करामत माना जाता है दरअसल किशमिश में कैलोरी की काफी मात्रा पाई जाती है जिससे वजन बढ़ाने में बहुत जल्दी मदद मिलती है अगर स्नैक्स के तौर पर रोजाना दोपहर 5 बजे के वक्त किशमिश को भूने हुए चने के साथ खाया जाए तो इससे वजन तेजी से बढ़ने लगता है 

देसी घी वजन बढ़ाने के लिए सबसे पुराना तरीका है देसी घी को डाइट में शामिल करने से यह वजन बढ़ाने के साथ शरीर को मजबूत बनाने का भी काम करता है  इसमें सैचुरेटेड फैट और कैलोरी से भरपूर मात्रा में युक्ति है जो वजन बढ़ाने में मदद करती है आप इसे खाने में डालकर या फिर शक्कर के साथ मिलाकर रोटी के साथ भी खा सकते हैं