Stock Market Profit Booking | शेयर मार्केट में होने वाला है भारी मुनाफा!

बाजार के आगे के आउटलुक पर बात करते हुए डॉ. चौकसी फिनसर्व के एमडी देवेंद्र चौकसी ने कहा कि बाजार में सेक्टर और स्टॉक रोटेशन की प्रक्रिया चालू है क्योंकि अब तक जिन कंपनियों ने अपने तिमाही नतीजे जारी कर दिए हैं उनमें मुनाफा वसूली देखने को मिल रही है हायर बेस पर ग्रोथ के कारण बाजार में थोड़ा मुनाफा वसूली होने की संभावना बनी है

उन्होंने आगे कहा कि छोटा हफ्ता होने की वजह से भी बाजार में वॉल्यूम पर असर दिख रहा है जिन स्टॉक्स के वैल्युएशन काफी महंगे हैं वे स्टॉक सेक्टर रोटेशन के दायरे में आ जाएंगे फिलहाल बाजार में वैल्युएशन सस्ता नहीं है देवेंद्र चौकसी का कह कहना है कि बड़ी कंपनियों में ग्रोथ की अपॉर्चुनिटी ज्यादा दिख रही है उन कंपनियों में खरीददारी होती नजर आ सकती है

देवेंद्र चौकसी का कहना है कि निफ्टी में शामिल कंपनियों में खरीदारी कर सकते हैं साथ ही उन्हें लार्ज कैप कंपनियां भी निवेश के लिहाज से बेहतर लग रही हैं रियल स्टेट कंपनियों पर बात करते हुए देवेंद्र चौकसी ने कहा कि बिल्डिंग मटेरियल स्पेस और एंसर कंपनियां जो रियल स्टेट से जुड़ी है उन कंपनियों के शेरों में नेगेटिव ट्रेड नजर आ रहा है पॉली बैक जैसी कंपनियां प्रीमियम प्राइस के तौर पर अच्छी कंपनियां है जिसके चलते इन कंपनियों में थोड़ा करेक्शन देखने को मिल रहा है देवन का कह है कि पॉली बैक में मौजूदा स्तर से करेक्शन आता है

तो यह लंबी अवधि के निवेशकों के लिए खरीदारी का सबसे बढ़िया मौका होगा फंडामेंटल लिहाज से कंपनी बेहतर नजर आ रही है