GOOD CHOLESTEROL KAISE BADHAYE | How to Increase HDL Cholesterol

लोग अक्सर कोलेस्ट्रॉल को कम करने के बारे में तो बहुत ज्यादा सोचते हैं इसके लिए जद्दोजहद भी काफी ज्यादा करते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि जितना जरूरी इस खराब कोलेस्ट्रॉल को कम करना है उतना ही जरूरी अच्छे कोलेस्ट्रॉल को यानी एचडीएल को बढ़ाना भी है

कोलेस्ट्रॉल शब्द सुनते ही दिमाग में पहला ख्याल जो आता है वह है हार्ट डिजीज का लेकिन लेन हर एक कोलेस्ट्रॉल बुरा नहीं होता है सारे के सारे कोलेस्ट्रॉल एक से ही नहीं होते हैं दरअसल ये जो एचडीएल कोलेस्ट्रॉल है दिल के लिए एक रक्षक की तरह काम करता है यह बैड कोलेस्ट्रॉल को यानी एलडीएल को आपके ब्लड स्ट्रीम से हटाता है और हार्ट डिजीज के रिस्क को कम करता है

कोलेस्ट्रॉल दो तरह का होता है एक होता है अच्छा कोलेस्ट्रॉल जो कि है एचडीएल और दूसरा होता है बुरा कोलेस्ट्रॉल जो कि है एलडीएल अब एचडीएल को अच्छा कोलेस्ट्रॉल इसलिए कहा जाता है क्योंकि यह हमारे ब्लड स्ट्रीम से एलडीएल को यानी जो बुरा कोलेस्ट्रॉल होता है उसको हटाता है और लिवर तक इसको खींच खींच कर ले जाता है जहां से यह हमारी बॉडी से बाहर निकल जाता है अब क्योंकि एडीएल एलडीएल को कम करता है तो चडीएल हमारे हार्ट के अंदर ब्लॉकेज को या दूसरी तरह की दूसरी जो प्रॉब्लम्स होती हैं हार्ट की मान लीजिए स्ट्रोक वगैरह है जो ब्रेन में हो जाता है अक्सर तो इस तरह की बीमारियों के रिस्क को कम करता है दूसरी तरफ जो एचडीएल कोलेस्ट्रॉल है इसको बुरा इसलिए कहा जाता है क्योंकि ये हमारी हार्ट की आर्टरी के अंदर जम जाता है और ब्लॉकेज वगैरह पैदा करने का एक बहुत ही बड़ा रीजन बनता है तो अब सवाल आता है कि हम इस एचडीएल कोलेस्ट्रॉल को कैसे बढ़ा सकते हैं

डाइट का बहुत ही बड़ा रोल होता है क्योंकि सही डाइट ना सिर्फ आपके अंदर एच लेवल्स को इंप्रूव कर सकती है बल्कि एलडीएल लेवल्स को भी मैनेज करने में आपकी हेल्प कर सकती है

  1. ऑलिव ऑयल : ऑलिव ऑयल के अंदर मोनो सैचुरेटेड फैट्स होते हैं ये फैट्स आपके गुड कोलेस्ट्रॉल को यानी एचडीएल को बढ़ाने में आपकी मदद करते हैं साथ ही साथ इसके अंदर बहुत सारे एंटीऑक्सीडेंट्स भी होते हैं जो कि इन्फ्लेमेशन को कम करते हैं और आपके हार्ट को हेल्दी रखते हैं मगर हां इसका मतलब ये बिल्कुल भी नहीं है कि खूब सारा ऑलिव ऑयल आपको अपने खाने में डाल-डाल कर खाना है या फिर खूब सारे ऑयल के अंदर ऑलिव ऑयल के अंदर आपको पकोड़े दल के खाने शुरू कर देने हैं अगर आपका कोलेस्ट्रॉल हाई है तो आपको बहुत ही कम मात्रा में तेल को खाना चाहिए और ये ऑलिव ऑइल जो जो है इसको भी आपको 24 घंटे में एक से दो टीस्पून ही अपनी सलाद के ऊपर डाल के या फिर खाने के अंदर ऊपर से डाल के आपको खाना चाहिए इससे क्या होगा कि आपका जो गुड कोलेस्ट्रॉल है वो बढ़ेगा
  2. अवोकेडो: अवोकेडो एक इंपोर्टेड फ्रूट है जो कि क्रीमी होता है और अपने यूनिक टेस्ट के लिए और बहुत सारे हेल्थ बेनिफिट्स के लिए अक्सर जाना जाता है अवोकेडो के अंदर मोनो अनसैचुरेटेड फैट्स होते हैं जो कि अच्छे फैट्स माने जाते हैं और ये आपके एचडीएल कोलेस्ट्रॉल लेवल्स को नेचुरली बढ़ाने में आपकी हेल्प करते हैं इसके अलावा अवोकेडो के अंदर फाइबर भी होता है जोकि आपके डाइजेशन के लिए बहुत ही बढ़िया है और साथ-साथ कोलेस्ट्रॉल लेवल्स को मैनेज करने में भी आपकी हेल्प करता है क्योंकि जैसे मैंने आपको बताया जो फाइबर होता है आपकी आंतों के अंदर जाके कोलेस्ट्रॉल को एब्जॉर्ब कर लेता है और उसको ब्लड स्ट्रीम के अंदर कम जाने देता है जिसकी वजह से ओवरऑल जो आपका कोलेस्ट्रॉल प्रोफाइल है वो इंप्रूव होता है आप चाहे तो एवोकाडो टोस्ट को रोज सुबह-सुबह नाश्ते के अंदर ट्राई कर सकते हैं
  3. डार्क चॉकलेट: डार्क चॉकलेट के अंदर फ्लेवोन इड्स होते हैं जो कि एंटीऑक्सीडेंट के एक ग्रुप होते हैं और ये फ्लेवोन इड्स एचडीएल कोलेस्ट्रॉल लेवल्स को इंप्रूव करने में आपकी काफी ज्यादा हेल्प करते हैं और साथ ही साथ ये हार्ट डिजीज से लड़ने में भी काफी इंपॉर्टेंट रोल प्ले करते हैं स्टडीज बताती हैं कि मॉडरेट कंसंट चॉकलेट आपके हार्ट हेल्थ को एनहांस कर सकता है यानी आपकी दिल की सेहत को सुधार सकता है जब आप डार्क चॉकलेट चूज करते हैं हमेशा ध्यान रखिएगा कि इसका जो कोको कंटेंट है व कम से कम 70% पर जरूर होना चाहिए वैसे जितना ज्यादा कोको कंटेंट होगा उतना ही उसके अंदर कम शुगर होगी और उतने ही ज्यादा हेल्थ बेनिफिट्स इससे आपको मिलेंगे
  4. लहसुन: लहसुन आपके कोलेस्ट्रॉल लेवल्स को मैनेज करने में बहुत ही कमाल का रोल प्ले करता है एक लसन के ऊपर रिसर्च बताती है कि गार्लिक के अंदर एंटी इन्फ्लेमेटरी प्रॉपर्टीज होती हैं और यह कोलेस्ट्रॉल लेवल्स को कम करने में भी काफी ज्यादा मददगार होता है खास तौर से अगर गार्लिक की बात करें तो एलडीएल कोलेस्ट्रॉल को यानी बैड कोलेस्ट्रॉल को को ये बहुत ही ज्यादा इफेक्टिव तरीके से कम करता है और इनडायरेक्टली इसकी वजह से आपका एचडीएल कोलेस्ट्रॉल यानी गुड कोलेस्ट्रॉल भी इंप्रूव होता है गार्लिक का जो इस्तेमाल है वो आप कई तरीकों से कर सकते हैं आप कच्चे गार्लिक को खा सकते हैं जिसकी आमतौर पे दो से तीन कलियां सुबह-सुबह खाई जाती हैं यह सबसे ज्यादा बेनिफिशियल होता है वैसे इस तरह से अगर आप नहीं खाना चाहते हैं तो आप चाहें तो सिरके वाला जो लहसुन का अचार आता है आप उसको भी खा सकते हैं वैसे गार्लिक की जो चटनी है वह भी अक्सर बनाई जाती है और यह भी आपके कोलेस्ट्रॉल लेवल्स को मैनेज करने में आपकी काफी ज्यादा हेल्प कर सकती है
  5. ग्रीन टी: ग्रीन टी अपने एंटीऑक्सीडेंट्स खास करके कैटंस के लिए बहुत ही ज्यादा मशहूर है जो कि आपकी ओवरऑल हार्ट हेल्थ के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद होता है स्टडीज ने ये दिखाया है कि ग्रीन टी पीने से एलडीएल कोलेस्ट्रॉल यानी जो बैड कोलेस्ट्रॉल होता है आपका वो तो कम होता है और एचडीएल कोलेस्ट्रॉल यानी गुड कोलेस्ट्रॉल जो है वो बढ़ता है ये कैट किंस जो कि ग्रीन टी के अंदर पाए जाते हैं यह कोलेस्ट्रॉल को एब्जॉर्ब होने से रोकते हैं और इस तरह से आपकी हार्ट हेल्थ को इंप्रूव करते हैं दिल की बीमारी होने के रिस्क को कम करते हैं