धान की खेती में कौन-कौन सी खाद डालें ? Dhan Ki Kheti

धान की खेती में कौन सा खाद डालना चाहिए ? धान की अधिक पैदावार के उपाय

जिस तरह आपके खाने में नमक की जरूरत होती है उसी तरह धान की खेती में जिंक की जरूरत होती है। जिंक धान की खेती के लिए बहुत ही जरूरी खाद है। अगर आप जिंक का इस्तेमाल करते हैं आपके धान की खेती ज्यादा होती है और आपके धान में पीलेपन की समस्या खत्म हो जाती है और आपका धान एकदम हरा-भरा रहता है। कई किसान भाई हमसे पूछ रहे थे कि हमें इसे धान में पहली खाद के तौर पर डालना चाहिए।
देखिए खाद में क्या डालना है। बाजार में सब आपको सामान्य बातें बताते हैं आपको फसल में काफी अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे। अगर आपको अपने इलाके में उस तरह का धान किसी का नहीं दिखेगा तो हम आपको यहां जो खाद बता रहे हैं वही खाद आपको अपनी फसलों में पहली खाद के तौर पर इस्तेमाल करनी चाहिए पौधों को बारिश के जरिए कुछ मात्रा में नाइट्रोजन मिलती रहती है लेकिन धान की फसल को नाइट्रोजन की काफी जरूरत होती है तो ऐसे में किसान भाई नाइट्रोजन ज्यादा देते हैं तो अगर आप लोग धान में सबसे पहले क्यारी लगाने जा रहे हैं तो आपको अपने धान की फसल में 50 किलो से 60 किलो प्रति एकड़ के हिसाब से यूरिया का इस्तेमाल करना है
लेकिन ध्यान रहे कि अगर आपके खेत में पहले से ही नाइट्रोजन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है तो यह आपकी मात्रा 40 किलो से 50 किलो तक होगी।
अगर बात करें दूसरे खाद की तो दूसरा खाद है जिंक सल्फेट और इस जिंक सल्फेट के बारे में हम आपको पहले ही बता चुके हैं लेकिन इसकी कितनी मात्रा लेनी है तो इसकी मात्रा 5 किलो प्रति एकड़ है
तीसरा खाद जो हमें डालना है वो है पोटाश। देखिए पोटाश जो धान के पौधे में मौजूद होता है जो उसके तने में होता है अगर दूधिया पदार्थ है तो जब आप लोग अपने खेतों में पोटाश डालते हैं तो वह अधिक मात्रा में पैदा होता है जिसके कारण आपके दाने कम मरते हैं और आप देखते हैं कि आपका उत्पादन बेहतर रहता है और जो धान के दाने आप पैदा करते हैं जब आप थ्रेसिंग करते हैं तो वह बहुत कम टूटते हैं इसी कारण से आप लोग जब अपने धान के खेत में पहला खाद डालें तो पोटाश जरूर डालें और प्रति एकड़ पोटाश की आवश्यक मात्रा 20 किलोग्राम है आप लोग 25 किलोग्राम पहली खाद के तौर पर रख सकते हैं
चौथी चीज जो हमें डालनी है वह है दानेदार कीटनाशक अगर आपके खेतों में दीमक की समस्या नहीं है और जड़ों में कोई कीट नहीं हैं तो ऐसी स्थिति में आप लोगों को डालने की कोई जरूरत नहीं है लेकिन अगर आप बचाव के तौर पर डालना चाहते हैं तो 1 किलोग्राम प्रति एकड़ के हिसाब से डाल सकते हैं जो कि रीजेंट फेटेरा आदि के नाम से बाजार में उपलब्ध है लेकिन अगर आपके खेतों में कीट बहुत ज्यादा हैं तो ऐसी स्थिति में आप लोग 2 किलोग्राम प्रति एकड़ डाल सकते हैं
ये जो चार चीजें हमने आपको बताई हैं ये बातें बहुत से लोग बताते हैं शायद आप लोग भी जानते होंगे लेकिन यहां पर कुछ चीजें हैं हम अपनी तरफ से आपके लिए चीजें डाल रहे हैं जिससे आपकी धान की फसल काफी अच्छी होगी

वो चीज क्या है सागरिका खाद जो सागरिका जैविक खाद के रूप में आती है इसे आपको 5 किलो से लेकर 8 किलो प्रति एकड़ लेना है इस हिसाब से अगर आप ये खाद अपनी धान की फसल में डालते हैं तो सबसे पहली चीज ये होती है कि धान अंकुरित हो जाता है उसमें ज्यादा कलियां निकलती हैं और आपकी धान की फसल में जो भी होता है पीलापन लाने वाला रोग खत्म हो जाता है पत्तियां चौड़ी होती हैं वो गहरे हरे रंग की होती हैं और तने मोटे और सख्त होते हैं जिसकी वजह से जब हवाएं चलती हैं तो आपकी धान की फसल को नुकसान पहुंचता है अगर वो लेटती नहीं है तो आपको सागरिका दानेदार जैविक खाद डालनी है अगर आप इसकी जगह कुछ और डालना चाहते हैं तो आप Bio vita डाल सकते हैं ये Biovita है 1 KG से लेकर 5 KG तक आप डाल सकते हैं और दूसरी चीज जो हम आपको बूस्टर डोज के तौर पर डालने के लिए कहने वाले हैं वो है ह्यूमिक एसिड, देखिए ह्यूमिक एसिड कौन सा होता है, कोई भी पौधा हो उसकी जड़ें होती हैं. जड़ें जो उसके विकास में बहुत योगदान देती हैं वो डेढ़ गुना, दो गुना, तीन गुना ज्यादा बढ़ती हैं और आप जानते हैं कि जब जड़ें ज्यादा विकसित होती हैं तो आपका पौधा मिट्टी से बहुत सारा भोजन उठाता है. और जब ज्यादा भोजन पैदा होगा तो उसको ज्यादा ताकत मिलेगी उसका विकास अच्छा होगा और उसके जो फल होंगे वो बहुत अच्छी क्वालिटी के होंगे वो ज्यादा फल देंगे और आप लोग देखिएगा उसका जो रिजल्ट आपको मिलेगा वो उत्पादन के रूप में आएगा आप लोगों को ज्यादा उत्पादन मिलेगा. अगर आपको ह्यूमिक एसिड डालना है तो आप कितना डाल सकते हैं. देखिए आपको प्रति एकड़ 250 ग्राम से 300 ग्राम ह्यूमिक एसिड क्या डालना है और ये सारी चीजें मात्रा के हिसाब से डालनी चाहिए. हमने यहां जो मात्रा बताई है उसके अनुसार सभी चीजें लें, इसे डालें और पहली खाद के रूप में डालने के बाद जब आपको अपने पौधे लगाए हुए करीब सात से 10 दिन बीत जाएं तो आप इसे पहली खाद के रूप में डाल सकते हैं।

Leave a Comment