सिटी मांटेसरी इंटर कालेज बलरामपुर में मीजल्स रूबेला टीकाकरण अभियान का शुभारंभ

जनपद बलरामपुर दिनांक 26 नवम्बर 2018 को सिटी मांटेसरी इंटर कालेज बलरामपुर में मीजल्स रूबेला टीकाकरण अभियान का शुभारंभ माननीय सांसद श्रावस्ती ददन मिश्र जी द्वारा किया गया।इस अवसर पर माननीय विधायक बलरामपुर सदर पलटू राम व विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ल जी उपस्थित रहे।इस अवसर पर माननीय सांसद ददन मिश्र ने बताया कि मीजल्स(खसरा) एक जानलेवा एवं संक्रामक रोग है,यह आपके बच्चे को निमोनिया,दस्त और दिमागी संक्रमण जैसी जीवन के लिये घातक जटिलताओं के प्रति संवेदनशील बना सकता है।साथ ही रूबेला संक्रमण गर्भवती महिलाओं के भ्रूण एवं नवजात शिशुओं के लिये गंभीर एवं घातक सिद्द हो सकता है।इसके संक्रमण से गर्भवती स्त्रियों में गर्भपात, अकाल प्रसव तथा मृत प्रसव की संभावनाएं बढ़ जाती हैं।इस कारण बच्चों में अंधापन , बहरापन, मंद बुद्धि व् दिल की बीमारी हो सकती है।इनसे बचाव हेतु टीकाकरण ही मात्र एक उपाय है।उन्होने जनसमान्य से अपील भी की है कि अपने -अपने गांवों की एएनएम/आशा/ आंगनवाडी बहन जी से संपर्क कर टीकाकरण अवश्य कराएं।इस अवसर पर डॉ जयंत कुमार,डॉ उपांत राव, डॉ ए के पांडेय,शिखा श्रीवास्तव, विनोद समीर , कुलदीप, अवनींद्र, शुभम आदि उपस्थित रहे।