खुशखबरी: गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से 11 अक्टूबर को उड़ेगा पहला यात्री विमान

गाजियाबाद. इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Indira Gandhi International Airport) के बाद दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (Delhi-NCR) का दूसरा एयरपोर्ट हिंडन उड़ान के लिए तैयार है. गाजियाबाद (Ghaziabad) स्थित हिंडन एयरपोर्ट (Hindon Airport) से 11 अक्टूबर को पिथौरागढ़ (Pithoragarh) के लिए वाणिज्यिक उड़ान (Commercial Flight) शुरू होने जा रही है. इसी साल मार्च में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस एयरपोर्ट का उद्घाटन किया था.
भारतीय वायुसेना के हिंडन एयरबेस से लगे हिंडन सिविल एयरपोर्ट से पहली वाणिज्यिक उड़ान शुक्रवार को आरंभ हो जाएगी. उत्तराखंड के पिथौरागढ़ के लिए नौ सीटों वाला विमान यहां से उड़ान भरेगा. सूत्रों के अनुसार हिंडन एयरपोर्ट से शिमला के लिए विमान परिचालन नवंबर से आरंभ हो जाएगा.
हेरिटेज एविएशन कंपनी के सीईओ रोहित माथुर ने कहा कि नौ सीटर विमान दोपहर 1 बजे हिंडन से पिथौरागढ़ के लिए रवाना होगी. हम शिमला मार्ग पर भी परिचालन शुरू करने का प्रयास कर रहे हैं.
गाजियाबाद के जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने इंतजाम का जायजा लिया और पुलिस को एक जांच चौकी बनाने का निर्देश दिया. उन्होंने विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता को टर्मिनल में बिना रुकावट विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.