सैंडल से खुला मर्डर का राज

मुंबई। अजय देवगन की फिल्म ‘दृश्यम’ की तर्ज पर मुंबई में एक युवक की हत्या का राज छुपाने का प्रयास किया गया था मगर मुंबई पुलिस ने सैंडल के जरिये हत्या के राज का पर्दाफाश का दिया. दरअसल करीब दो माह पूर्व मुंबई के वडाला इलाके में एक २७ वर्षीय मछुआरे के सनसनीखेज हत्याकांड की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. पुलिस पहले इसे अधिक शराब पीने के कारण मौत का मामला मान रही थी लेकिन यह हत्या का मामला था, ऐसा खुलासा पुलिस की जांच में सामने आया. विवाहित प्रेमिका ने इस हत्याकांड की साजिश रची थी क्योंकि वह (मृतक) उसके (प्रेमिका) के लिए जंजाल बन गया था. बता दें कि १५ जून को पुलिस को वडाला के गणेश नगर इलाके में एक निर्माणाधीन इमारत के पास सुनसान जगह पर २७ वर्षीय विजेंद्र नकटे की लाश मिली थी. घटनास्थल पर पुलिस को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. विजेंद्र के शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं थे. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी पुलिस के लिए संदेहास्पद कुछ नहीं था. डॉक्टरों ने प्रारंभिक रूप से अधिक शराब पीने के कारण विजेंद्र की मौत होने का अनुमान लगाया था लेकिन पंचनामा के समय लाश के पास सलीके से रखी गई विजेंद्र की सैंडल पुलिस को खटक गई. क्योंकि कोई शराबी या तो चप्पल कहीं छोड़ सकता है या फिर गिरते समय चप्पल-जूते उसके पैर में ही पहने होने चाहिए लेकिन दम तोड़ने से पहले एक साथ बगल में एक जगह सैंडल उतारकर विजेंद्र गिरा होगा, यह बात पुलिस हजम नहीं कर पाई. एडीआर दर्ज करने के बाद विसरा जांच की फोरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार कर रही वडाला पुलिस ने अपनी जांच जारी रखी. पुलिस ने अनुमान लगाया कि विजेंद्र की मौत कहीं और हुई होगी और किसी ने लाश को वहां लाकर सुलाया होगा. साथ ही सैंडल भी लाश के बगल में रख दी गई होगी. पुलिस का संदेह तब और गहरा हो गया जब मृतक के भाई विकास ने बताया कि विजेंद्र का मोहल्ले में रहनेवाली काजल पाटिल के साथ प्रेम संबंध था. करीब ५ साल दोनों साथ रहे भी लेकिन बाद में काजल के परिजनों ने रिश्ते पर ऐतराज जताया और दो साल पहले काजल की शादी सातारा के एक व्यवसायी से कर दी. हालांकि काजल इसके बाद भी विजेंद्र के संपर्क में थी. विजेंद्र अक्सर काजल को मिलने सातारा भी जाता था. पुलिस जब काजल से पूछताछ करने सातारा पहुंची तो काजल ने विजेंद्र से शादी के बाद मुलाकातों की बात से इंकार कर दिया. काजल ने पुलिस को बताया की उसने वट पूर्णिमा व्रत के दिन अपनी मां के घर विजेंद्र को घर दावत पर बुलाया था. उस दिन खाना खाने के बाद वह वापस चला गया था. पुलिस का शक तब और गहरा हो गया जब काजल के माता-पिता, पति और बच्चों ने हूबहू वही बयान दोहराया जो काजल ने बताया था. एक जैसे बयान से पुलिस का शक और गहरा हो गया. लिहाजा पुलिस काजल को पूछताछ के लिए थाने ले आई. वहां पुलिसिया पूछताछ में फिल्म ‘दृश्यम’ की तर्ज पर काजल द्वारा रची गई हत्या की साजिश का राज खुल गया. काजल ने पुलिस को बताया कि शादी के बाद वह अपने पति के साथ खुश थी लेकिन विजेंद्र उसे परेशान कर रहा था. वह उस पर पति से अलग होकर अपने (विजेंद्र) साथ रहने के लिए दबाव बना रहा था. इसलिए काजल ने विजेंद्र की हत्या की योजना बना डाली. उसने विजेंद्र को अपनी मां के घर दावत पर बुलाया. वहां काजल ने पहले विजेंद्र के खाने में चूहा मारनेवाला जहर मिला दिया. फिर उसे काफी शराब पिलाई. जहर और शराब के प्रभाव से विजेंद्र को तकलीफ होने लगी तो वह वहां से उठकर चला गया था. अगले दिन उसकी लाश निर्माणाधीन इमारत के पास मिलने की खबर मिली थी. ऐसा काजल ने पुलिस को बताया लेकिन पुलिस अभी भी यही मान रही है कि विजेंद्र की मौत काजल के घर में ही हो गई होगी जबकि उसकी लाश बाद में वहां लाकर सुलाई गई होगी. फिलहाल पुलिस ने काजल को गिरफ्तार कर लिया है और परिवार के अन्य सदस्यों की भूमिका की जांच कर रही है. पुलिस को काजल के माता-पिता के घर के पास नाले से जहर की शीशी भी मिल गई है.