शिकायत लेकर पहुंचा था बिजली विभाग, कर्मचारियों ने की शख्स की पिटाई
By VP News, 7 August, 2019, 15:30
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मंगलवार को उपभोक्ता और बिजली कर्मचारियों में जमकर मारपीट हुई. बताया जा रहा है कि बिजली की शिकायत को लेकर एक उपभोक्ता बिजली विभाग पहुंचा था. शिकायत पर बिजली विभाग के कर्मचारियों से उसकी नोंकझोंक होने लगी. कुछ ही देर में नोंकझोंक अचानक मारपीट में तब्दील हो गई. बताया जा रहा है कि बिजली विभाग के कर्मचारियों ने उपभोक्ता को बुरी तरह पीटा. बताया जा रहा है कि यह घटना लखनऊ के हजरतगंज के पावर हाउस में हुई है. मामले में पुलिस की ओर से बयान सामने नहीं आया है.